तुम्हें मारकर ड्रम में भर दूंगी! इस धमकी से डरा पति, खुद पत्नी की करवा दी प्रेमी से शादी, बच्चे भी साथ भेजे

तुम्हें मारकर ड्रम में भर दूंगी! इस धमकी से डरा पति, खुद पत्नी की करवा दी प्रेमी से शादी, बच्चे भी साथ भेजे

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जो न सिर्फ चौंकाती है, बल्कि रिश्तों की मर्यादाओं को भी सवालों के घेरे में डाल देती है। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने पति को इतनी खौफनाक धमकी दी कि वह डर के मारे उसकी शादी उसके प्रेमी से खुद ही करवा बैठा—वो भी चारों बच्चों को साथ देकर!

 क्या है पूरा मामला?

कमलेश, उम्र 38, गोरखपुर के अहिरौली गांव का रहने वाला है और बेंगलुरु में रहकर पेंट-पॉलिश का काम करता है। करीब 15 साल पहले उसकी शादी रिंकी (कुशीनगर निवासी) से हुई थी, और दोनों के चार बच्चे हैं।

लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब कमलेश काम के सिलसिले में बाहर था और गांव में रिंकी की मुलाकात दुर्गेश नामक ट्रैक्टर ड्राइवर से हुई। बात बढ़ी, और कुछ ही महीनों में प्रेम संबंध में तब्दील हो गई।

 धमकी बनी वजह, पति ने खुद कराया निकाह

कमलेश के मुताबिक, जब उसने पत्नी से इस रिश्ते को लेकर सवाल किए, तो रिंकी और दुर्गेश ने मिलकर उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। धमकी का लहजा ऐसा था कि रिंकी ने कहा:

“तुम्हें मारकर ड्रम में भर दूंगी! मेरठ वाली घटना याद है ना?”

कमलेश इतना डर गया कि कई रातों तक सो भी नहीं पाया। आखिरकार उसने खुद ही पत्नी और प्रेमी की शादी करवाने का फैसला किया।

 थाने में सहमति, मंदिर में शादी

रिंकी कुछ समय बाद दुर्गेश के साथ भाग गई। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने लाई, जहां उन्होंने साथ रहने की इच्छा जताई। कमलेश ने भी औपचारिक सहमति दे दी। शनिवार को गांव के मंदिर में पुलिस, ग्रामीणों और परिवारजनों की मौजूदगी में दोनों की शादी कर दी गई।

कमलेश ने अपने चारों बच्चों को भी उनके साथ भेज दिया और कहा:

“अब इस रिश्ते से मुझे कोई आपत्ति नहीं। मैं पूरी तरह से मुक्त हूं।”

 पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की सहमति से यह विवाह हुआ है और किसी तरह का कानून उल्लंघन नहीं हुआ है।

Related Articles