हेयर कलर से किडनी खराब: सेलेब्रिटी लुक के चक्कर में बिगड़ी लड़की की सेहत, पसंदीदा स्टार की तरह बाल कलर कराने पर लड़की की किडनी हुई डैमेज

Hair coloring damages kidneys: A girl's health deteriorates due to her celebrity look; she suffered kidney damage after coloring her hair like her favorite star.

Hair Colour Health Problem: आजकल स्टाइलिश हेयर स्टाइल का फैशन है। खासकर बालों में कलर को लेकर जबरदस्त क्रेज है। सेलिब्रेटी की तरह दिखने के शौक में लड़कियां बालों में कलर करवाती है। लेकिन आपको शायद मालूम नहीं होगा, कि ये हेयर कलर जानलेवा भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे हेयर कलर करने वाली एक लड़की का किडनी डैमेज हो गया।

 

20 वर्षीय लड़की अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी की तरह दिखने के लिए हर महीने बालों में कलर कराती थी। लगातार हेयर डाई कराने की वजह से उसकी किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचा और उसे किडनी इंफ्लेमेशन (किडनी में सूजन) हो गई। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि हेयर डाई में मौजूद जहरीले केमिकल्स लंबे समय तक शरीर में जमा होकर फेफड़ों और किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां 20 वर्षीय लड़की हुआ (Hua) अपने फेवरेट स्टार की तरह दिखने के चक्कर में बीमार पड़ गई।हुआ हर महीने अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की तरह बालों में नया कलर कराती थी। वह हर बार अलग-अलग रंगों में बालों को डाई करवाने के लिए सैलून जाती थी, ताकि अपने आइडल जैसी स्टाइल बनाए रख सके। लेकिन कुछ महीनों बाद उसे पेट दर्द, जोड़ों में सूजन और पैरों पर लाल निशान की शिकायत होने लगी।

 

हेयर डाई से कैसे हुआ नुकसान?

जब डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि उसे किडनी इंफ्लेमेशन (किडनी में सूजन) हो गया है।

झेंगझोउ पीपुल्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ताओ चेनीयांग ने बताया कि बार-बार बालों में कलर कराने से स्कैल्प (सिर की त्वचा) के जरिए टॉक्सिक (जहरीले) केमिकल्स शरीर में प्रवेश करने लगते हैं। ये तत्व धीरे-धीरे फेफड़ों और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं और कुछ मामलों में कैंसर का खतरा भी बढ़ा देते हैं।

 

डॉक्टरों ने यह भी बताया कि मार्केट में उपलब्ध कई हेयर डाई में सीसा (Lead) और पारा (Mercury) जैसे खतरनाक तत्व होते हैं, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर शरीर में जमा हो जाते हैं।हुआ ने अपने फेवरेट स्टार का नाम सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन माना जा रहा है कि वह किसी कोरियन पॉप स्टार (K-Pop Idol) से प्रेरित थी, क्योंकि इस तरह के कलाकार अक्सर अपने प्रमोशन और लुक्स के लिए बालों का रंग बार-बार बदलते हैं।

 

पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले

ऐसा मामला केवल चीन तक सीमित नहीं है। अमेरिका में पूर्व हेयरस्टाइलिस्ट हेक्टर कॉर्वेरा ने 2025 की शुरुआत में 10 कंपनियों के खिलाफ लॉस एंजेलिस कोर्ट में मुकदमा दायर किया था। उनका दावा था कि लंबे समय तक हेयर डाई के संपर्क में रहने की वजह से उन्हें ब्लैडर कैंसर हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनियों ने अपने उत्पादों के पैकेजिंग पर संभावित खतरों की जानकारी नहीं दी और उपभोक्ताओं को गुमराह किया।

 

हेयर कलर करते समय बरतें सावधानी

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप हेयर कलर या डाई का उपयोग करते हैं, तो कुछ सावधानियां बेहद जरूरी हैं—

• पैच टेस्ट करें: डाई लगाने से पहले बालों के छोटे हिस्से पर कलर लगाकर 24 घंटे तक प्रतीक्षा करें। अगर खुजली या जलन होती है तो इस्तेमाल न करें।

• बाल न धोएं: हेयर डाई लगाने से पहले बाल धोने से बचें, क्योंकि सिर की प्राकृतिक ऑयल परत स्कैल्प को केमिकल्स से बचाती है।

• अमोनिया-फ्री उत्पाद चुनें: हमेशा अमोनिया-फ्री और पैराबेन-फ्री ब्रांड्स का ही इस्तेमाल करें।≈

• डैमेज्ड बालों पर कलर न करें: अगर आपके बाल पहले से कमजोर या डैमेज्ड हैं, तो पहले डीप-कंडीशनिंग करें या किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।

Related Articles