झारखंड में छात्रा के किडनैपिंग की कोशिश से मचा हड़कंप, स्कूल के बाहर अपहर्ताओं ने छात्रा का पकड़ा, ग्रामीणों की घेराबंदी देख…

Attempted kidnapping of a student in Jharkhand sparks uproar; kidnappers capture student outside school; villagers surround them...

Jharkhand Kidneping News। झारखंड में स्कूली बच्ची की किडनैपिंग की खबर से हड़कंप मच गया। घटना साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड क्षेत्र के जामनगर की है, जहां छात्रा की किडनैपिग की कोशिश की खबर से पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। पांच से छह अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ और साहस से बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया।

 

जानकारी के अनुसार, यह घटना उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामनगर के पास हुई। जब स्कूल की छुट्टी के बाद कुछ छात्र-छात्राएं घर लौट रहे थे, तभी एक वाहन में सवार बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने अचानक एक छात्रा को पकड़कर जबरन वाहन में बिठाने की कोशिश की। जब छात्रा के विरोध करने पर बदमाशों ने उससे मारपीट भी की, जिससे आसपास मौजूद लोगों का ध्यान इस ओर गया।

 

घटना के दौरान स्थानीय निवासी मो. रेजाउल शेख, जो मनसिंहा गांव के रहने वाले हैं, मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत साहस दिखाते हुए बदमाशों का सामना किया और बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ा लिया। रेजाउल शेख ने बताया कि “बदमाशों का वाहन थोड़ी दूरी पर खड़ा था। अगर कुछ सेकंड की देरी होती, तो वे बच्ची को ले जाने में कामयाब हो जाते।”

 

उन्होंने आगे बताया कि “मैंने एक बदमाश को पकड़ लिया था, लेकिन वह किसी तरह हाथ छुड़ाकर भाग गया। अगर पुलिस की गश्त समय पर होती, तो शायद उसे पकड़ लिया जाता।”घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. ताहिर मौके पर पहुंचे और बच्ची को लेकर राजमहल थाना गए।

 

न्होंने इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई और प्रशासन से विद्यालय क्षेत्र में नियमित पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की। उन्होंने कहा कि “स्कूल खुलने और बंद होने के समय आसपास सुरक्षा व्यवस्था होना बेहद जरूरी है, ताकि बच्चे सुरक्षित रह सकें।”पुलिस ने घटनास्थल की जांच के दौरान एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों की पहचान जल्द ही हो सकती है

Related Articles