झारखंड : फिरौती के लिए 2 युवकों का किडनैप, पुलिस ने रामगढ़ से 7 किडनैपर को दबोचा

Jharkhand Crime News: दो युवकों को किडनैपर के चंगुल से पुलिस ने छुड़ा लिया है। आरोप है कि फिरौती के उद्देश्य से रांची के रहने वाले आशीष कुमार राजगढ़िया एवं उनके भांजे अंकित कुमार का किडनैप किया गया था। किडनैप के बाद दोनों युवकों को रामगढ़ के दिगवार गांव में रखा गया था।

रामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस अपहरण के मामले में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सुजीत कुमार पटनायक, प्रशांत कुमार, सोनू राजनीत कुमार, गणेश कुमार सिंह, राजा कुमार, धीरज कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं।रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अनुसार, कुछ अपराधियों ने रांची के युवकों का अपहरण किया था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तलाश शुरू हुई।

इस क्रम में अपराधियों और अपहृत युवकों के दिगवार गांव में होने की सूचना मिली। एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया। पुलिस ने कुजू, रामगढ़, मांडू और आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस बल को तैनात कर कार्रवाई की और युवकों को बरामद किया। पुलिस ने अपहृत युवकों को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

अपराधियों के पास से 9 लाख 46 हजार रुपए, एक चार पहिया वाहन, 10 मोबाइल फोन, नोट गिनने की दो मशीनें और अन्य सामान बरामद किया गया है।स्पेशल टीम दिगवार गांव में अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी अभियान चलाया। जहां एक एसबेस्टस से बने घर से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा।

पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति से पूछने पर उसने बताया कि दो व्यक्तियों को अपहरण करके घर में रखा गया है। उसकी निशानादेही पर उस घर से छापेमारी कर आशीष कुमार राजगढ़िया एवं उनके भांजे अंकित कुमार को बरामद कर लिया गया।

Related Articles