कांग्रेस पुनर्जन्म लेने वाली पार्टी या अजर-अमर.. मचा घमासान, CWC की बैठक में खड़गे ने राहुल को भी नहीं छोड़ा
CWC Meeting: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार से पार्टी अध्यक्ष बौखला गए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति की हुई बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे तेवर में नजर आए. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ा. खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के भीतर बड़े सुधार की जरूरत है.
दरअसल, कांग्रेस कार्यसमित की बैठक में महाराष्ट्र इलेक्शन पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पुनर्जन्म लेने वाली पार्टी है. कोई चिंता की बात नहीं है, हम अगले चुनावों को मजबूती के साथ लड़ेंगे. यह बात खड़गे को नागवार गुजरी और उन्होंने इसका तड़ाका जवाब दिया. खड़गे ने कहा कि ‘कांग्रेस अजर-अमर पार्टी’ है. ऐसे में इसके पुनर्जन्म का कोई सवाल ही नहीं है.
कांग्रेस में बड़े सुधार की जरूरत-खड़गे
खड़गे ने कहा कि जिसकी मृत्यु नहीं होती, उसका पुनर्जन्म भी नहीं होता. इसके साथ ही खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के भीतर बड़े सुधारों की जरूरत है. इस दौरान खड़गे पूरी तरह से तेवर में नजर आए. खड़गे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस को मिली करारी हार पर चिंता जाहिर की. साथ ही बड़े बदलावों की बात कही.
राहुल और प्रियंका पूरी तरह से चुप
इस दौरान 84 साल के खड़गे ने पार्टी के सियासी रणनीतिकार व सर्वे करने वाली पार्टी के पदाधिकारी सुनील कोनूगोलु को जमकर खरी-खोटी सुनाई. खड़गे ने सुनील कोनूगोलु से कहा कि आप कहते कुछ हैं होता कुछ और है. खड़गे ने कहा कि आप कहते हैं कि यहां हम जीत रहें हैं और हार जाते हैं. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका पूरी तरह से चुप नजर आए.