धनबाद दिल्ली से रेस्क्यू हुई एक 16 वर्षीया बालिका को सीडब्ल्यूसी धनबाद ने केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुसुंडा खरकाबाद स्थित उसके मौसा मौसी को सौंप दिया। बालिका अपने प्रियजनों को पाकर बेहद खुश थी।

परिजनों को सौंपने से पहले सीडबल्यूसी के चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी व मेंबर मीरा सिन्हा ने बालिका व उसके परिजनों से बातचीत की। दिल्ली पुलिस से भी जानकारी हासिल की।

श्री मुखर्जी ने बताया कि बालिका के माता पिता का निधन हो गया है। वह अपने परिचितों के साथ अजमेर गई थी। इस क्रम में वह रास्ते में भटक गई और दिल्ली के उड़ान होम में उसे अस्थायी ठिकाना मिला। बाद में दिल्ली किंग्सवे सीडबल्यूसी ने मशक्कत शुरू की। धनबाद के डीसीपीओ साधना कुमारी ने इसमें मदद की और बालिका के स्वजनों को ढूंढ़ निकालने में सफल हुई।

दिल्ली बटालियन तीन की एक टीम, जिसमें दो महिला व दो पुरुष सदस्य थे, एस्कार्ट कर बालिका को ट्रेन से लेकर आज धनबाद पहुंचे। धनबाद सीडबल्यूसी बालिका को शिक्षा व सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान कराएगी।

इस अवसर पर पीएलवी चंदन कुमार, निखिल मण्डल आदि उपस्थित थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...