कांग्रेस के पोस्टर में भारत के नक्शे से कश्मीर हुआ गायब !

सोशल मीडिया पर यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है. पोस्टर में आप देख रहे होंगे जिसमें भारत का नक्शा गलत दिख रहा है.

दरअसल, कर्नाटक के बेलगावी में गुरूवार को कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक होनी है. उससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेलगावी में पोस्टर लगाए. जिसमें भारत की गलत नक्शा दिखाया जा रहा है.

“महज संयोग नहीं है, बल्कि कांग्रेस का दृढ़ विश्वास “

वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद भाजपा ने हमला बोला है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि जॉर्ज सोरोस द्वारा वित्तपोषित फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी, जो कश्मीरी स्वतंत्रता की वकालत करती हैं, यह महज संयोग नहीं है, बल्कि कांग्रेस का दृढ़ विश्वास है.

https://x.com/amitmalviya/status/1872144412291055735

आगे लिखा बेलगावी में अपने कार्यक्रम में कांग्रेस ने अपने सभी होर्डिंग्स पर भारत का गलत नक्शा लगाया है, साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा सहित अन्य की तस्वीरें भी लगाई हैं, जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया गया है.

यह कोई गलती नहीं हो सकती. यह एक बयान है. यह उनकी तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है, जो मानती है कि भारतीय मुसलमान भारत से ज्यादा पाकिस्तान के प्रति वफादार हैं. आगे लिखा कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है. यह फिर से भारत को तोड़ना चाहती है.

Related Articles

close