Kashi PM Rally: क्या बनौली गांव से मिलेगा पूर्वांचल को बड़ा तोहफा? पीएम मोदी 2 अगस्त को करेंगे 1500 करोड़ की सौगातें!

वाराणसी: Kashi PM Rally:काशी एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत को लेकर तैयार है। 2 अगस्त को होने जा रही PM Modi की ऐतिहासिक जनसभा का गवाह बनेगा सेवापुरी ब्लॉक का बनौली गांव, जहां से पूर्वांचल को कई बड़ी घोषणाएं मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Kashi PM Rally:हेलीपैड से मंच तक… हर स्तर पर चौकसी

पीएम मोदी का आगमन सुबह करीब 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर होगा, जहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे बनौली गांव पहुंचेंगे। यहां हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। मंच, सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Kashi PM Rally:दिव्यांगजन और बुजुर्गों को खुद सौंपेंगे सहायक उपकरण

प्रधानमंत्री मोदी, सामाजिक न्याय मंत्रालय की योजनाओं के तहत 2025 लाभार्थियों को खुद उपकरण सौंपेंगे। इनमें शामिल हैं:

  • मोटर ट्राइसाइकिल

  • व्हीलचेयर

  • हियरिंग डिवाइस

  • दृष्टि सहायक उपकरण

  • वॉकर और छड़ी

लाभार्थी मुख्य रूप से सेवापुरी, आराजीलाइन और बड़ागांव क्षेत्र के होंगे।

Kashi PM Rally:1500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं — लोकार्पण और शिलान्यास दोनों

प्रधानमंत्री इस दौरे में:

  • 12 से अधिक पूर्ण योजनाओं का लोकार्पण

  • कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास

करेंगे। ये परियोजनाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और आधारभूत संरचना से जुड़ी हैं। प्रशासन इन योजनाओं को लोगों से जोड़ने के लिए बूथ व्यवस्था भी कर रहा है।

 चौपालों के ज़रिए ग्रामीणों से सीधा जुड़ाव

पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रशासन ने विभिन्न गांवों में चौपालें आयोजित की हैं:

  • कालिका बाजार और गैरहा गांव में सरकारी योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ा गया।

  • 100+ ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच36 टीबी स्क्रीनिंग, और दवा वितरण किया गया।

  • 21 विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और फॉर्म पंजीकरण किए।

दोपहर बाद दिल्ली रवाना होंगे पीएम

जनसभा व संवाद के बाद प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।
इस पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा और निगरानी जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।

Related Articles