धनबाद: हिंसक झड़प का मुख्य आरोपी कारु यादव को पुलिस ने जमुई से दबोचा, गोलीबारी, बमबाजी व आगजनी मामले में थी तलाश

Dhanbad: Karu Yadav, the main accused in the violent clash, was arrested by the police from Jamui, he was wanted in the case of firing, bombing and arson.

Jharkhand News: झामुमो नेता कारु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद में हिलटॉप आउटसोर्सिंग में गोलीबारी और बमबाजी मामले को लेकर पुलिस कारु यादव की तलाश कर रही थी। अब इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी कारू यादव को जमुई से गिरफ्तार कर लिया है। धनबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारू यादव को बिहार के जमुई से गिरफ्तार किया है।

 

कारू यादव के खास बजरंगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 9 जनवरी को मधुबन थाना क्षेत्र के हिल टॉप आउटसोर्सिंग में रैयत और कंपनी प्रबंधन के गुर्गों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें गोलीबारी, बमबाजी और पथराव की घटनाएं हुई थीं। साथ ही गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के कार्यालय में आग लगा दी गई थी। कारू यादव के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

 

आपको पता है कि पुलिस पर पथराव किया गया. इस घटना में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल उनका इलाज दुर्गापुर मिशन अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पुलिस ने अलग-अलग 9 प्राथमिकी दर्ज की है। 100 से अधिक नामजद आरोपी बनाए हैं।

Related Articles