Kangana Ranaut: हिमाचल की महिलाओं पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत, प्रीति जिंटा और यामी गौतम को लेकर भी कही ये बात

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से ताल्लुक रखती हैं, ने हाल ही में अपने राज्य की महिलाओं की मेहनत और योगदान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बॉलीवुड में हिमाचल प्रदेश को रिप्रेजेंट करने वाली प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता जैसी महिलाओं की भी तारीफ की.
29 दिसंबर को कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इन महिलाओं का एक कोलाज साझा किया और लिखा, ‘जब मैं हिमाचल जाती हूं और देखती हूं कि हमारी महिलाएं न केवल हमसे बेहतर दिखती हैं, बल्कि खेतों में बेहद मेहनत करती हैं, पशुपालन करती हैं और अपने परिवार के लिए आजीविका का साधन बनाती हैं. वे निश्चित रूप से अधिक प्रचार और तारीफ की हकदार हैं,’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ #हिमाचलजीन और #हिमाचलमहिलाएं जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.
यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर कंगना की राय
हाल ही में कंगना ने हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर भी अपनी राय दी. ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी से जुड़े विवाद का जिक्र करते हुए कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘यह सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं है. हॉलीवुड में भी, जो महिलाएं समझौता करने से इनकार करती हैं, उन्हें बदनाम किया जाता है और उनका करियर बर्बाद कर दिया जाता है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री पर आई हेम समिति की रिपोर्ट भी इसी तरह के मुद्दों को उजागर करती है. यह चिंताजनक और शर्मनाक है.’
कंगना रनौत का वर्कफ्रंट
कंगना रनौत, जो हमेशा अपने बेबाक बयानों और विवादों के लिए चर्चा में रहती हैं, अपने काम के मोर्चे पर भी सुर्खियों में हैं. उनकी पिछली फिल्म तेजस, जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना की अधिकारी तेजस गिल की रोल निभाया, 2023 में रिलीज हुई थी.
अब कंगना अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. यह फिल्म, जो इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है, 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है. फिल्म के निर्देशन और सह-निर्माण की कमान भी कंगना ने संभाली है. फिल्म में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.