झारखण्ड : गांडेय में कल्पना सोरेन का हुआ जोरदार स्वागत, मंत्री सुदिव्य के साथ की बैठक

गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू विधायक पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र में एक्टिव नजर आ रही हैं. कल्पना सोरेन लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र गांडेय का दौरा कर रही हैं. इसी बीच आज एक बार फिर वो गांडेय पहुंची. साथ ही साथ गिरिडीह में भी विधायक व मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की.
ट्वीट कर दी जानकारी
विधायक कल्पना सोरेन ने ट्वीट कर लिखा- आज गाँडेय विधानसभा के हटिया मैदान, कोवाड़ में आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन सभा में अपनों के बीच जाना हुआ। कार्यक्रम में आने के लिए आप सभी का दिल से आभार।
वहींदूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- गिरीडीह में माननीय मंत्री श्री सुदिव्य कुमार जी एवं योगेन्द्र प्रसाद जी की के साथ विभिन्न योजनाओं के समीक्षा बैठक में शामिल हुई।