कल्पना सोरेन मुख्यमंत्री बनेगी या मंत्री ? मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जेल में हेमंत सोरेन से लंबी चर्चा, झारखंड में बदलाव को लेकर अटकलें हुई तेज

kalpana soren mukhyamantri banegee ya mantri ? mukhyamantri champai soren kee Jail mein hemant soren se lambee charcha, jharkhand mein badalaav ko lekar atakalen huee tej

रांची। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है। चर्चा है कि कल्पना सोरेन को सरकार में जल्द ही बड़ा ओहदा मिलने वाला है। हालांकि क्या वो ओहदा मुख्यमंत्री का होगा, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। इधर चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन की मुलाकात के झारखंड के सियासी समीकरण में बदलाव की चर्चा शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 और गांडेय विधानसभा उपचुनाव के बाद ये चंपाई सोरेन और हेमंत सोरने की पहली मुलाकात थी। इससे पूर्व लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के पहले दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।

इस चुनाव में झामुमो के बेहतर प्रदर्शन में गांडेय से उपचुनाव में विजयी कल्पना सोरेन की बड़ी भूमिका रही। पार्टी ही नहीं इंडिया गठबंधन के स्टार प्रचारक के रूप में कल्पना सोरेन के काम और मेहनत की विरोधी दलों के नेता भी दबी जुबान में तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में कल्पना सोरेन को अब पार्टी या सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जहां इंडिया गठबंधन को सिर्फ दो सीटें मिली थी वही 2024 के चुनाव में गठबंधन ने पांच सीटें जीती है, इनमें तीन सीटों पर जेएमएम का कब्जा हुआ है। राज्य में आदिवासियों के लिए आरक्षित सभी सीटों पर इंडिया अलायंस को जीत मिली है। चंपाई सोरेन ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी।

आपको बता दें, ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के क्रम 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद ईडी ने उन्हें 14 दिनों के रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की थी. वहीं रिमांड अवधि के खत्म होने पर ईडी ने उन्हें पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में होटवार (बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार) जेल भेजा है. फिलहाल हेमंत सोरेन होटवार जेल में ही बंद है.

Related Articles