Kalpana Soren Net worth: कल्पना सोरेन अपने पूर्व CM पति हेमंत सोरेन से भी ज्यादा अमीर हैं। नामांकन में कल्पना सोरेन ने जो संपत्ति की जानकारी दी है, उसके मुताबिक कल्पना सोरेन के पास कुल 19.14 करोड़ रुपये की सपंत्ति है, जिसमें 13 करोड़ 63 लाख 10 हजार की अचल संपत्ति है, वहीं नगद, गाड़ी बीमा, पीपीएफ, बैंक में जमा राशि और जेवरात मिलाकर पांच करोड़ 51 लाख 51 हजार 168 रुपये की सपत्ति है। कल्पना सोरेन पर 3.67 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।

हालांकि पति हेमंत सोरेन के पास भी संपत्ति की कोई कमी नहीं है। हेमंत सोरेन के पास 5.3 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है, ये सभी जानकारी नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में कल्पना सोरेन ने दी है। कल्पना सोरेन के पास 91.97 लाख का जेवरात है, इनके नाम तीन गाड़ियां हैं, जिसमें अर्बनिया व्हीकल, हुंडई आई – 20 और मारुति एक्सएल सिक्स शामिल हैं।

वहीं कल्पना के पास 27.28 लाख रुपये कैश है, जबकि बैंक में 85.20 लाख रुपये जमा है। 61.46 लाख का बांड-डिवेंचर-शेयर में निवेश है, वहीं 63.30 लाख का पीपीएफ/एलआईसी में निवेश है। वहीं कल्पना सोरेन के पति हेमंत सोरेन के पास बैंक में जमा 62.47 लाख रुपये, 52.46 लाख के बांड-डिवेंचर-शेयर, 43.39 लाख के पीपीएफ/एलआईसी हैं। नगद 6.64 लाख रुपये, हेमंत के पास 18.91 लाख के जेवरात भी है।

हेमंत सोरेन के पास 2.83 करोड़ की अचल संपत्ति है। हेमंत सोरेन के नाम पर 2008 मॉडल की एक कार है, जिसका मूल्य 60 हजार रुपये है. इसके अलावा 25 लाख का लोन भी हेमंत सोरेन के नाम पर है। वहीं दो आश्रित के पास बैंक में क्रमशः 1.45 लाख और 1.45 लाख, पीपीएफ/ एलआईसी क्रमशः 35.64 लाख और 33.24 लाख निवेश है।
इसके अलावा उनके पास कमर्शियल बिल्डिंग है जो
1.सोहराय भवन,

  1. हरमू में एक और इमारत
  2. ईडेन गर्ल्स हॉस्टल (लालपुर रांची) डीएफएल सिटी फेज 1, हरियाणा में 2421.88 वर्ग फुट से अधिक की एक आवासीय इमारत है.

कल्पना और हेमंत सोरेन के नाम कई भूखंड

कल्पना सोरेन के पास कई कॉमर्शियल बिल्डिंग भी हैं, जिसमें रांची के हरमू में सोहराय भवन और इडन गर्ल्स हॉस्टल रूपी सोरेन के नाम है। जिसकी कीमत करीब 13.46 करोड़ है। इसके अलावा हेमंत सोरेन के पास 2.84 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कल्पना सोरेन पर 3.67 करोड़ रुपये और हेमंत सोरेन पर 25 लाख रुपये का कर्ज है। वहीं हेमंत सोरेन के पास गैर कृषि भूमि भी है, जिसमं धनबाद के गोविंदपुर में 16 मीन के प्लॉट, बोकारो के जरीडीह में 6 जमीन का प्लॉट और रांची के अनगड़ा में एक प्लॉट लीज पर लिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...