RCB की जीत पर कल्पना मुर्मू सोरेन का बयान…अनुष्का शर्मा से खुद की तुलना कर कही ये बात
Kalpana Murmu Soren's statement on RCB's victory... said this after comparing herself with Anushka Sharma

कल्पना मुर्मू सोरेन ने अनुष्का शर्मा से खुद की तुलना की है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का खिताब जीत लिया. विराट कोहली का 18 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ. आखिरी ओवर में जब आरसीबी जीत की दहलीज पर खड़ी थी तब विराट कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़े. यह काफी भावुक क्षण था.
दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की आंखों में भी आंसू थे.
मैच के बाद कोहली, पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाकर भी खूब रोये. अब इस तस्वीर को ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने अनुष्का शर्मा की तुलना खुद से की है.
कल्पना मुर्मू सोरेन कहा कि जो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इस भावना को मैं करीब से महसूस कर पा रही हूं क्योंकि पिछले साल मैंने भी इस दुख और ऐसी खुशी को बड़ी करीब से देखा है. कल्पना मुर्मू सोरेन यहां उन प्रसंगों का जिक्र कर रही थीं जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला केस में जेल जाना पड़ा था और जब वह जमानत पर छूटे थे.
कल्पना मुर्मू सोरेन का आरसीबी की जीत पर भावुक ट्वीट
कल्पना मुर्मू सोरेन ने लिखा कि मैदान में विराट कोहली जी की आंखें नम थी और उधर अनुष्का शर्मा जी पवेलियन में विराट की खुशी महसूस कर मुस्कुरा रही थीं. विराट रुमाल से अपने आंसुओं को छिपाने की कोशिश कर रहे थे और इधर अनुष्का दिल खोलकर जश्न मना रही थीं. इस दृश्य को हर वो स्त्री महसूस कर सकती है जिन्होंने अपने पति को संघर्ष करते, लड़ते और लक्ष्य के प्रति समर्पित होते देखा होगा.
पिछले 1 साल में मैंने इस दुख और ऐसी खुशी को बड़ी करीब से देखा है लेकिन, यहां 18 वर्षों के लंबे संघर्ष में विराट को आखिर क्या कुछ नहीं सुनने को मिला लेकिन जिस समर्पण के साथ विराट और उनकी टीम लगी रही उसका परिणाम है ये जीत.
विराट कोहली ने ट्रॉफी के लिए 18 साल इंतजार किया
गौरतलब है कि 2008 में आरसीबी के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले विराट कोहली को 18 साल से इस ट्रॉफी का इंतजार था. उन्होंने 2 बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. उनकी कप्तानी में भारत टेस्ट फॉर्मेट में 5 साल तक लगातार नंबर 1 रहा.
हालांकि, एक अदद आईपीएल ट्रॉफी की कसक बाकी थी क्योंकि उनके ही समकक्ष धौनी और रोहित शर्मा 5-5 बार यह खिताब जीत चुके थे. आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में 3 बार फाइनल तक पहुंची लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी. आखिरकार 18वें सीजन में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर ट्रॉफी जीत ली.
हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला केस में जेल जाना पड़ा
इस पूरे सफर में अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ साये की तरह रहीं. हर मौके पर उनका समर्थन किया. कल्पना मुर्मू सोरेन ने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी तुलना इसलिए कि क्योंकि पिछले साल कथित जमीन घोटाला केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा. 31 जनवरी 2024 को उनकी गिरफ्तारी हुई थी और 27 जून 2024 को उनको जमानत पर रिहा किया गया
इस दौरान कल्पना मुर्मू सोरेन ने परिवार और पार्टी दोनों को बखूबी संभाला. हेमंत सोरेन की अगुवाई में जहां गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में सभी 5 आदिवासी सीटों पर जीत हासिल की वहीं विधानसभा चुनाव में 55 सीट जीतकर प्रचंड जनादेश हासिल किया.