अभी अभी: जवानों के बीच खूनी संघर्ष, एक जवान ने जवानों पर गोलियां बरसाई, एक जवान की मौत

Just now: Bloody clash between soldiers, one soldier opened fire on other soldiers, one soldier died.

RPF Post Firing: जवानों के बीच खूनी संघर्ष की खबर है। अभी अभी जानकारी आई है कि जवान ने अपने ही साथी जवानों पर फायरिंग कर दी, इस घटना में एक जवान की मौत हो गई। घटना छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की है। जानकारी के मुताबिक तड़के घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके में पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक ड्यूटी के दौरान रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक प्रधान आरक्षक ने अपने ही साथी प्रधान आरक्षक को गोली मार दी। घटना सुबह करीब 4 बजे RPF पोस्ट के अंदर हुई।

जानिए क्या है पूरा मामला

 

अभी तक कि जानकारी के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक के एस लादेर ने अपने साथी प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा पर अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगते ही पी.के. मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज से आपाधापी मच गई।

 

जवानों ने आरोपी जवान को पकड़ा

इधर घटना के तुरंत बाद साथी स्टाफ ने आरोपी आरक्षक के एस लादेर को काबू में कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली चलाने की वजह क्या थी—झगड़ा, तनाव या कोई अन्य कारण।

घटना को लेकर जांच शुरू

 

इस मामले में फिलहाल घटनास्थल को सील कर दिया गया है और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। वरिष्ठ RPF अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

मृतक प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा की पहचान की पुष्टि कर दी गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Related Articles