रांची: झारखण्ड में सरकारी शिक्षक भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए 3120 परास्नातक शिक्षक (पीजीटी) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण यानि पंजीकरण की आज, 1 नवंबर 2022 को आखिरी तारीख है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा – 2022 के माध्यम से किया जाना है। उम्मीदवार जेएसएससी पीजीटीटीसीई 2022 के लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट, jssc.nic.in पर आज रात मध्यरात्रि तक कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क भुगतान 4 नवंबर तक

झारखण्ड पीजीटी भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी) के लिए शुल्क 50 रुपये है। जेएसएससी ने परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर निर्धारित की है। इसके बाद उम्मीदवारों को 7 नवंबर तक अपनी फोटो व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना सबमिट किए गए अप्लीकेशन में 9 से 11 नवंबर तक त्रुटि सुधार या आवश्यक संशोधन कर सकेंगे।

रिक्तियां विवरण

  • पीजीटी जीव विज्ञान – 218 पद
  • पीजीटी रसायन शास्त्र – 227 पद
  • पीजीटी भूगोल – 164 पद
  • पीजीटी हिंदी – 163 पद
  • पीजीटी अर्थशास्त्र – 167 पद
  • पीजीटी इतिहास – 182 पद
  • पीजीटी संस्कृत – 169 पद
  • पीजीटी भौतिक शास्त्र – 251 पद
  • पीजीटी गणित – 185 पद
  • पीजीटी वाणिज्य – 200 पद
  • पीजीटी अंग्रेजी – 211 पद

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...