रांची। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया जारी है। JSSC विषयवार अभ्यर्थियों की सूची जारी कर जिलेवार विकल्पों को मंगवा रहा है।

इसी कड़ी में अर्थशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है। अर्थशास्त्र विषय के कुल 43 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर जिलेवार विकल्प मांगे गये हैं।

अर्थशास्त्र के साथ-साथ संस्कृत विषय के अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की गयी है। इन अभ्यर्थियों से भी जिलों को विकल्प मांगा गया है। कुल 41 अभ्यर्थियों से जिलों का विकल्प मांगा गया है।

यहां देखे अपना रोल नंबर….


विकल्प प्राप्त करने के लिए JSSC की वेबसाइट पर जल्द ही लिंक अलग से उपलब्ध कराया जायेगा। निर्देश में जेएसएससी ने स्पष्ट किया है कि जो भी अभ्यर्थी अपना विकल्प जिला नहीं देंगे, उन्हें ये मान लिया जायेगा, उन्हें किसी भी जिला में पोस्टिंग में कोई आपत्ति नहीं है।

जिन जिलों में रिक्तियां होगी, उन्ही जिलों में रिक्तियों का विकल्प स्वीकार किया जायेगा। आपको बता दें कि 2016 में संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की गयी थी, लेकिन अलग-अलग वजह से ये मामला कोर्ट में चला गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अब भर्तियां की जा रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...