JSSC Teacher Recruitments : 18 और शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, कट ऑफ के आधार पर मिली नियुक्तियां

रांची। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर झारखंड में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती जारी है। जेएसएससी की तरफ से लगातार भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा परिणाम के साथ-साथ सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन व जिलों के चयन का आप्शन भी लगातार मांगा जा रहा है। इसी कड़ी में जेएसएससी ने संस्कृत विषय के कुल 18 अभ्यर्थियों का जिलेवार परिणाम जारी किया है।

चयनित अभ्यर्थियों में 17 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि 1 ईबीसी वर्ग के हैं। अब इन अभ्यर्थियों का न्यूनतम अंक प्रकाशित किया जायेगा और उसके आधार मेरिट लिस्ट बनाकर शिक्षकों को नियुक्तियों की जायेगी।

Related Articles