रांची। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 में चयनित अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन 30 मई से होगा। दो पालियों में होने वाले सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। अलग-अलग विषय के अभ्यर्थियों का रोल नंबर JSSC ने जारी कर दिया है, जिसके तहत उन्हें प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आना होगा। इकॉनोमिक्स और होम साइंस के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का जांच किया जायेगा।

अभ्यर्थियों को जिन प्रमाण पत्रों के साथ बुलाया गया है, उनमें मैट्रिक का सर्टिफिकेट, स्नातक और बीएड का रिजल्ट और सर्टिफिकेट, झारखंड का स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, अनूसूचित जाति और जनजाति के लिए प्रमाण पत्र, साथ ही अन्य दस्तावेज लाना जरूरी होगा।

पढ़िये सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन का पूरा शेड्यूल..

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...