रांची । JSSC ने पंचायत सचिव और क्लर्क भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को जिलों के विकल्प भरने को कहा है। दरअसल JSSC ने कोर्ट के आदेश पर पंचायत सचिव के लिए 1,542 और क्लर्क के 667 अभ्यर्थियों की सूची जारी की थी। अब आयोग ने पंचायत सचिव के लिए 35 और क्लर्क के लिए दो और अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया है। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों से जिला का विकल्प प्राप्त करना नियुक्ति हेतु अनुशंसा नहीं माना जा सकता।

चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर जिले का चयन कर सकते हैं। 20 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। यह नियुक्ति इंटरमीडिएट स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के माध्यम से हो रही है। पंचायत सचिवों की नियुक्ति ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिला स्तर पर और लोवर क्लर्क की नियुक्ति जिला कलेक्ट्रेट में होनी है।

बता दें कि इस नियुक्ति प्रक्रिया के पूरे होने में पांच साल से अधिक समय लग गए। इस परीक्षा के लिए जुलाई 2017 में ही आवेदन मंगाए गए थे। वर्ष 2018 में 21 जनवरी, 28 जनवरी और चार फरवरी को तीन शिफ्ट में परीक्षा ली गई थी।

बता दें कि इससे पहले आयोग ने पद रिक्त रह जाने के कारण दूसरे चरण के कौशल परीक्षण के लिए भी अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। इनका कौशल परीक्षण फरवरी में संभावित है। 940 अभ्यर्थी टंकण जांच, 214 कंप्यूटर चालन तथा 67 आशुलिपि कौशल परीक्षण के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...