रांची: झारखंड में बड़ी संख्या में शिक्षक भर्ती होने वाली है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी JSSC के जरिए पोस्ट ग्रैजुएट टीचर की बंपर भर्ती होने जा रही है। राज्य सरकार की तरफ से पहले ही शिक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है, पूर्व में 25 अगस्त से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर आवेदन शुरू करने की तिथि जारी हुई थी जिसे बाद में बढ़ा कर 8 सितंबर कर दी गई थी। झारखंड SSC की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर है। इस भर्ती परीक्षा के जरिए 2855 पदों पर नियमित और 265 पदों पर बैकलॉग की भर्ती होगी । इनमें से 2341 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, जबकि 709 पदों पर हाई स्कूल के स्नातक प्रशिक्षक प्रशिक्षित शिक्षकों की पदोन्नति कर भर्ती होगी। अगर इसमें योग्य अभ्यर्थियों की संख्या कम हुई तो फिर सीधी भर्ती वाले अभ्यर्थियों से यह पद भरे जाएंगे

आवेदन की अंतिम तारीख आ रही है करीब

JSSC पीजीटी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख करीब है। शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन वेबसाइट पर जाकर jssc.nic.in पर जाकर भरा जा सकता है। आवेदन के लिए शुल्क 100 रूपया रखा गया है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 50 रूपये आवेदन शुल्क देने होंगे।

आयु सीमा

शिक्षक भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष तक की आयु सीमा रखी गई है आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी।

परीक्षा

प्लस टू के स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक चरण में होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर वन में सामान्य ज्ञान और हिंदी की अंक के सवाल होंगे। वही paper-2 में जिस विषय की परीक्षा देनी है, उसके 300 अंक के प्रश्न होंगे। पेपर वन क्वालीफाइंग होगा, लेकिन 33 अंक लाना जरूरी होगा। तभी संबंधित अभ्यर्थी के दूसरे पेपर की जांच की जाएगी। जिस विषय की नियुक्ति होनी है पेपर में उसके सवाल होंगे। उस में आने वाले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसमें 50% अंक लाना अनिवार्य होगा। वही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों को 45 अंक लाना जरूरी होगा

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...