रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा की आंसर की पर दावा आपत्ति की समय सीमा बढ़ा दी गयी है। JSSC की तरफ से इसे लेकर अभ्यर्थियों के लिए नोटिस जारी किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी (JITOCE-2023) का आयोजन 27 से 29 नवंबर तक किया था। अब परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 10 जुलाई से लेकर 19 अगस्त तक आवेदन मांगे गये थे।

आवेदन के आधार पर परीक्षाएं तीन अलग-अलग दिन अलग-अलग पालियों में आयोजित की गयी थी। JSSC की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक मॉडल आंसर के आधार पर अभ्यर्थी अपने आंसर का मिलान कर सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को मॉडल आंसर पर एतराज है तो वो अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए www.jssc.nic.in की लिंक पर जाकर अपनी आपत्ती दर्ज कर सकते हैं।

JSSC ने आपत्ति दर्ज करने के लिए 25 दिसंबर की मध्य रात्रि तक का मौका दिया था। लेकिन अब इसकी समय सीमा बढ़ा दी गयी है। नयी जानकारी के मुताबिक अब अभ्यर्थी 28 दिसंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी अपने रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज कर आनलाइन आवेदन दर्ज कर सकते हैं। जेएसएससी ने कहा है कि इस सीमा के बाद अभ्यर्थियों को दावा आपत्ति का मौका नहीं दिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...