रांची। प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा के 4000 आवेदन रिजेक्ट हो गये हैं। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयोशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मंगाये थे। हजारों आवेदन इस पद के लिए अभ्यर्थियों ने भरे थे, अब इन आवेदनों में से करीब 4000 आवेदन रद्द कर दिए हैं।

आयोग ने जिन अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए हैं उन अभ्यर्थियों रजिस्ट्रेशन नंबरों की पूरी सूची जारी की है। आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 5-4-2023 से दिनांक 4-5-2023 की मध्य रात्रि तक आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए हैं। आवेदन करने वालों की गलती को आयोग ने बताया है। अभ्यर्थी 8 जून तक करा सकते है संशोधन

यहां देखें लिस्ट….

आयोग ने सबसे पहले प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए अपने रजिस्ट्रेशन के केवल प्रारंभिक चरण (रजिस्ट्रेशन) को पूरा किया है उनके आवेदन रद्द किए जा रहे हैं। आयोग ने कुछ ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन भी रद्द किए हैं जिन्होंने आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क तो जमा कराया है लेकिन हस्ताक्षर और फोटो अपलोड नहीं किए।

आयोग ने कहा कि बाकी अनारक्षित/आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जो अपने वर्ग कोटि में संशोधन करना चाहते हैं वे अनुमान्य परीक्षा शुल्क की अंतर राशि डिमान्ड ड्राफ्ट के माध्यम से 8 जून 2023 तक आयोग कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। आवेदन शुल्क भुगतान नहीं करने पर इन अभ्यर्थियों को आवेदन भी रद्द कर दिए जाएंगे। आधे अधूरे फार्म और नियम निर्देश के मुताबिक नहीं भरे गये फार्म को रिजेक्ट किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...