JSSC JOB : सहायक आचार्यों की पहले चरण में होगी 26 हजार पदों पर भर्तियां….नवरात्रि के बाद जारी हो सकता विज्ञापन … देखिये किस तरह होगी भर्तियां..अब तक की जानकारी…

रांची। झारखंड में सहायक आचार्य पदनाम से शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो ने वाली है। पहले चरण में 25996 पदों पर सहायक आचार्यों की भर्तियां होगी। माना जा रहा है कि नवरात्रि के बाद JSSC की तरफ से विज्ञापन जारी किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नियुक्ति की स्वीकृति दे दी है। हालांकि अभी नियुक्ति को लेकर रोस्टर क्लियरेंस नहीं हो पाया है। लिहाजा कार्मिक विभाग की तरफ से भर्ती की अनुशंसा JSSC को भेजने से पहले रोस्टर क्लीयरेंस कराना जरूरी होगा। जानकारी के मुताबिक इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षकों के पदों की संख्या 11 हजार तथा स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या 14,996 है।

नियुक्ति में 50 प्रतिशत पद पारा शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी व वैसे अन्य कर्मियों के लिए आरक्षित होगी जो अन्य आवश्यक योग्यता रखते हों। कुल रिक्त पदों में से 50 प्रतिशत पद केंद्र/राज्य प्रायोजित शैक्षणिक योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार के नियंत्रण के अधीन अनुबंध पर कार्यरत वैसे कर्मियों के लिए आरक्षित होंगे, जिनकी सेवा विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को न्यूनतम एवं लगातार दो वर्ष की पूरी हो गई है तथा वे विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को कार्यरत हों।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक सहायक आचार्यों की भर्ती 2 चरणों में होगी। पहले चरण में 25996 पदों पर भर्तियां होगी, जबकि दूसरे चरण में इसके बाद नियुक्ति निकाली जायेगी। दूसरे चरण की नियुक्ति अगले साल होगी। इस नियुक्ति में 2012 और 2016 में TET पास कर चुके अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। 2016 के बाद बीएड-डीएड पास अभ्यर्थियों को सहायक आचार्य की भर्ती में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि पिछले करीब 6 साल से टीईटी की परीक्षा आयोजित नहीं हुई है।

आपको बता दें कि इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए नियम निर्देशिका जल्द जारी हो जायेगी। इंटरमीडिएड प्रशिक्षित सहायक को 25500 और स्नातक प्रशिक्षित आचार्यों के लिए 28200 रुपये वेतन के तौर पर दिया जायेगा।

Related Articles