रांची। डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के अभ्यर्थियों को JSSC ने आखिरी मौका दिया है। वैसे अभ्यर्थी जिनका फार्म रिजेक्ट नहीं हुआ है, उन्हें अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने का आखिरी मौका दिया गया है। फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए चार से 11 अक्टूबर तक पोर्टल पर लिंक खुला रहेगा।

फोटो एवं हस्ताक्षर फिर से अपलोड करने हेतु वैसे अभ्यर्थी ही पात्र होंगे, जिनकी अभ्यर्थिता रद नहीं की गई है तथा जिन्हें तीन जुलाई को संपन्न परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था। 23 अक्टूबर से 07 नवंबर 2022। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी और यह रांची, जमहेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।

आयोग झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 (JDLCCE-2022) के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नियत समय पर एडमिट कार्ड जारी करेगा। आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से JSSC JDLCCE संशोधित परीक्षा तिथि 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...