JSSC CGL पेपर लीक: झारखंड हाईकोर्ट ने CID को लगाई फटकार, जांच पर उठाए सवाल

झारखंड : JSSC CGL paper leak: Jharkhand High Court reprimanded CID, raised questions on investigation

रांची. JSSC CGL पेपर लीक मामले में आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान CID की ओर से दाखिल शपथ पत्र पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और सीआईडी को फटकार लगाई।

JSSC CGL पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई

वहीं मामले में वादी की ओर से सीबीआई जांच की मांग की गई। वादी की ओर से कहा गया है कि सीआईडी जांच पर भरोसा नहीं है। मामले में लीपापोती की जा रही है। मामले की अगली सुनवाई अब 16 सितंबर को होगी।

पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से बताया गया था कि मामले में कई अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और सीआईडी की जांच अंतिम चरण में है। वहीं हाईकोर्ट ने JSSC CGL परीक्षा के परिणामों पर रोक लगा रखी है।

Related Articles