रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों के पिछले देनों अलग-अलग वजहों से 25 हजार से ज्यादा आवेदन रद्द कर दिये थे। उसमें से 13824 आवेदन तो सिर्फ इसलिए रद्द हुए थे, क्योंकि उन्होंने फोटो और हस्ताक्षर आवेदन के साथ अपलोड नहीं किये थे। हालांकि अब उन 13824 रद्द हुए आवेदन में से 472 आवेदकों की अभ्यर्थिता फिर से बहाल कर दी गयी है।

दरअसल हुआ यूं कि डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में आवेदकों की तरफ से कई स्तर पर चूक की गयी थी. कुछ आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी ही नहीं की थी, कुछ ने दो-दो बार आवेदन कर दिया था, तो कुछ ने हस्ताक्षर और फोटो ही अपलोड नहीं किया था।

यहां देखें पूरी लिस्ट….

अलग-अलग वजहों से 25 हजार से ज्यादा आवेदन रद्द किये गये तो हंगामा मच गया। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों की तरफ से आयोग में आपत्ति की गयी, क्योंकि उन्होंने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड किया था, बावजूद उनका आवेदन रद्द कर दिया गया था। लिहाजा 14 अगस्त 2023 को रद्द की गयी 13824 आवेदनों की फिर से जांच की गयी, जिसके बाद ये पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों ने फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड किया था, बावजूद अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता टंकण त्रुटि की वजह से रद्द कर दी गयी थी। लिहाजा आयोग ने 472 आवेदकों की उम्मीदवारी को फिर से बहाल कर दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...