रांची। झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 12 हजार आवेदन रद्द हो गये हैं। अलग-अलग वजहों से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ये आवेदन रद्द किये हैं। सबसे ज्यादा 9661 आवेदन इसलिए रद्द किये गये, क्योंकि इन अभ्यर्थियों ने सिर्फ प्रारंभिक चरण का रजिस्ट्रेशन ही किया था, उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया की ही नहीं थी। दरअसल झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग के लिए जारी विज्ञापन के लिए 28 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 27 जुलाई तक चली थी।

वहीं दूसरे स्तर पर जिन 2171 आवेदन रद्द हुए हैं, उनमें वो अभ्यर्थी है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन किया, परीक्षा शुल्क भी भरा, लेकिन हस्ताक्षर और फोटो अपलोड नहीं किये।

वहीं तीसरे कैटेगरी के वो अभ्यर्थी हैं, जिनका समान नाम और पिता का नाम व जन्मतिथि था, इन्होंने एक पद के लिए एक से अधिक आवेदन किये थे। इन अभ्यर्थियों का आखिरी आवेदन को मान्य करते हुए पूर्व के आवेदन को रद्द किया गया है।
देखिये सभी रद्द हुए आवेदन नंबर की लिस्ट ..

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...