JSSC : झारखंड में निकली एक और बंपर भर्ती, 737 वैकेंसी के लिए 18 अक्टूबर से करें आवेदन
रांची: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 737 प्रशिक्षण अधिकारियों की नियुक्ति होगी। नियुक्ति नियमावली में संशोधन के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की अनुशंसा पर इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की सूचना गुरुवार को जारी कर दी है। जिन पदों पर नियुक्ति होगी उनमें 711 नियमित तथा 26 बैकलॉग पद शामिल है।
नियमित नियुक्ति में सबसे ज्यादा प्रशिक्षण अधिकारी विद्युत के 133, फिटर के 122, ड्राइंग के 78, गणित के 74 और वेल्डर के 60, मैकेनिक डीजल के 44, मैकेनिक जेनेरल इलेक्ट्रोनिक्स के 34 और टर्नर के 26 प्रशिक्षण अधिकारी की नियुक्ति होगी।
महत्वपूर्ण तिथि
- इस नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
- 19 नवंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा।
- आवेदन के लिए पोर्टल 21 नवंबर तक खुला रहेगा।
- फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने तथा आवेदन पत्र का प्रिंट आउट डाउनलोड करने के लिए 21 नवंबर तक खुला रहेगा।
- अभ्यर्थी 22 से 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
कुल 26 ट्रेडों में नियुक्ति होगी, जिनमें अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के अनुसार वरीयता का उल्लेख करना होगा।
नियुक्ति के लिए मेघा सूची का निर्माण लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।जो कंप्यूटर बेस्ड होगी।
यह परीक्षा तीन पत्रों की होगी पहला पत्र भाषा ज्ञान एवं सामान्य ज्ञान तथा दूसरा पत्र जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा का होगा।
सामान्य श्रेणी को झारखंड से मैट्रिक पास जरूरी
- जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में उर्दू, संथाली, बांग्ला, मुंडारी, हो खड़िया, कुरुख, कुरमाली, खोरठा, नागपुरी पंचपरगानिया, उड़िया में से किसी भी एक भाषा की परीक्षा विकल्प के आधार पर अभ्यर्थी दे सकेंगे।
- दोनों पत्र क्वालीफाइंग होंगे तथा प्रत्येक में 30% अंक लाना अनिवार्य होगा।
- इसके अंक मेघा सूची में नहीं जोड़ेंगे।
- तीसरा पत्र तकनीकी विषय का होगा जिसमें अंकों के आधार पर मेघा सूची तैयार होगी।
- इन पदों पर नियुक्ति के लिए अन्य योग्यता के अलावा सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के झारखंड के स्कूलों से मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
इसलिए दोबारा शुरू की गई है नियुक्ति परीक्षा
पूर्व की नियमावली में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए इंटरमीडिएट भी झारखंड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य कर दिया गया था, जबकि यह परीक्षा मेट्रिक स्तरीय है। इसमें ही संशोधन कर दोबारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है।
आयु सीमा - 21 से 35 वर्ष
एमबीसी व बीसी को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। अनारक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस और एमबीसी वर्ग की महिलाओं को आयु में 3 वर्ष की छूट मिलेगी।