jSSC 2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में निकली बंपर भर्ती, जानें डिटेल

रांची : झारखंड स्टाफ सिकेक्शन कमीशन (JSSC) ने झारखंड महिला पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगा है. कुल 444 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं.

कुल पद

कुल 444 पद

जिसमें अनारक्षित 187, अनुसूचित जनजाति के लिए 101, अनुसूचित जाति के लिए 35, अत्यंत पिछड़ा वर्ग-1 के लिए 42, पिछड़ा वर्ग- 2 के लिए 35, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 44 पद हैं.

परीक्षा शुल्क

इसके लिए सामान्य वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 50 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है.

ऐसे करें आवेदन

परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है. परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए 27 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है. वहीं फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने, आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 29 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया है. 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अभ्यर्थी नाम, जन्मतिथि, मेल आईडी और मोबाइल नंबर संख्या को छोड़कर किसी भी तरह की गलती को सुधार कर सकते हैं.

Related Articles