JPSC सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित: आशीष अक्षत बने टॉपर, देखें सफल उम्मीदवारों की लिस्ट

JPSC Civil Services Exam 2023 Final Result Declared: Ashish Akshat becomes topper, see list of successful candidates

RANCHI (JHARKHAND) : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में 342 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने 342 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया है। चयनित अभ्यर्थी अपना नाम और रोल नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर देख सकते हैं।

इंटरव्यू में शामिल हुए थे 864 अभ्यर्थी

 

जेपीएससी सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2023 में कुल 864 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जिसमें मेन्स और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की गई। चयनित अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान कर विभागीय प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जेपीएससी परीक्षा परिणाम का अभ्यर्थी और उनके परिजन लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब परिणाम जारी होने से सफल अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है।

 

 

Related Articles