पत्रकार हाजिर हो! अब ED की रडार पर पत्रकार, खनन माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में 10 को होगी पूछताछ, समन जारी

साहिबगंज। 1000 करोड़ के माइनिंग घोटाले के तार राजनेता, कारोबारी से होते हुए मीडिया तक पहुंच गये हैं। ईडी ने अब खनन घोटाले में साहिबगंज के एक पत्रकार को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने पत्रकार मिथिलेश सिंह को आगामी दस जुलाई को पूछताछ के लिए ईडी के रांची एयरपोर्ट रोड स्थित जोनल कार्यालय में बुलाया है। मिथलेश के बाद और भी पत्रकार को ED का समन हो सकता है।
बता दे कि पिछले तीन दिनों में ED ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पत्थर कारोबारी कृष्ण कुमार साहा, भगवान भगत और ट्विंकल भगत का नाम शामिल है. गिरफ्तार करने के बाद तीनों से पूछताछ जारी है.जिसमें कई जानकारियां ईडी को हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक, मिथिलेश कुमार सिंह मूल रूप से बिहार के भागलपुर का रहने वाला है। वर्तमान में साहेबगंज में रहकर काम कर रहा है। मिथिलेश के नाम साहेबगंज के मिर्जा चौकी इलाके में संचालित होने वाले क्रशर के मालिक से रुपये की वसूली की भी बात सामने आयी है।
मिथिलेश पत्थर कारोबारी टिंकल भगत के घर के पास किराए के मकान में रहता था। वर्तमान में वो अब भागलपुर में रह रहा है। ईडी को पता चला है कि अवैध खनन के खेल में कई पत्रकार की भूमिका संदिग्ध है। इन पत्रकारों पर माफियाओं से साठ गांठ का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि इन पत्रकारों को मोटी रकम हर महीने पहुंचती थी.इतना ही नहीं ED की जांच शुरू होने के बाद पत्रकारों ने केस मैनेज कराने और ED के अधिकारियों के नाम पर वसूली करना शुरू दिया था।