नयी दिल्ली । राजस्थान की टीम ने रोमांचक मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बैंग्लुरू को हराकर IPL -2022 में अपनी जगह पक्की कर ली। शुक्रवार को क्वालीफायर के दूसरे मैच में राजस्थान रायल्स ने सात विकेट से आरसीबी को हरा दिया। इस हार के साथ ही रायल चैलेंजर्स बैंग्लुरू का फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। राजस्थान की टीम के मैच विनर जोस बटलर रहे, जिसने 60 गेंद पर ताबड़तोड़ 106 रनों की पारी खेली। पारी में बटलर ने 6 छक्के और 10 चौके मारे और 76 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे।

बटलर का इस सीजन का ये चौथा शतक है। सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल 6 शतक के साथ नंबर वन पर हैं, वहीं विराट और जोस बटलर ने 5-5 शतक मारे हैं, जबकि शेन वाटसन, डेविड वार्नर और केएल राहुल ने 4-4 शतक लगाये हैं।

क्वालीफायर मैंच में बटलर ने सिर्फ शतक ही नहीं लगाये, बल्कि कई रिकार्ड भी बना डाले। आईपीएल के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में विराट की बटलर ने बराबरी कर ली है। कोहली ने 2016 के आईपीएल में 4 शतक लगाये थे। आज के शतक के साथ बटलर के नाम 5 शतक जुड़ गये हैं।

आईपीएल में आज की पारी के बाद बटलर आईपीएल के एक ही सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गये हैं। विराट इसमें नंबर वन पर 973 रन के साथ हैं, 2016 के आईपीएल में उन्होंने ये रन बनाये थे। वहीं 2016 में ही डेविट वार्नर ने 848 रन बनाये थे और दूसरे नंबर पर थे, जबकि 2022 में जोस बटलर ने अब तक 824 रन बनाये हैं। 2018 में केन विलियम्स ने 735, 2012 में क्रेस गेल ने 733 और 2013 में माइकल हसी ने 733 रन बनाये थे।

बटलर ने अब तक मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रन बनाये थे. 68 गेंद पर बटलर ने 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 100 रन बनाये थे, वहीं केकेआर के खिलाफ उन्होंने 103 और दिल्ली के खिलाफ 65 गेंद पर 116 रन बनाये थे।  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...