24000 शिक्षकों की जायेगी नौकरी: जांच के दौरान हुआ शिक्षकों के फर्जीवाड़े का खुलासा, किसी के पास सर्टिफिकेट नहीं, तो कोई बिना नंबर के ही….

24000 teachers will lose their jobs: During investigation, teachers' fraud was exposed, some did not have certificates, some had no marks....

Teacher News: 24000 से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है। इन शिक्षकों ने फर्जीवाड़ा कर नौकरी हासिल की थी। जांच के दौरान शिक्षकों के बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आये हैं।

जांच के दौरान अलग-अलग बिंदुओं पर करीब 24 हजार शिक्षकों ने गलत तरीके से नौकरी हासिल की। अब उन सभी की नौकरी खतरे में है। पहली जांच में उनके एक से अधिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। अब दूसरी बार फिर से जांच होगी।

अगर दूसरे चरण के जांच में प्रमाण पत्र के बारे में कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है, तो उनको बर्खास्त करने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग के दौरान पहले चरण में ही 96 शिक्षकों की मार्कशीट फर्जी थी।

जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अभी तक की जांच में बिहार में लगभग 4000 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। जांच के दौरान 80% शिक्षकों का CTET में निर्धारित अंक से कम नंबर है। यानी इन्हें CTET में 60% से कम नंबर है।

उसी तरह से 20% शिक्षकों ने दिव्यांग, जाति, निवास, खेल सहित अन्य प्रमाण पत्र फर्जी बनाए है। ऐसे में इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही फर्जी शिक्षकों से सरकार दिए गए वेतन की भी वसूली करेगी।

बिहार में लगभग 24 हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में है। गौरतलब है कि सक्षमता परीक्षा पास 1.87 लाख अभ्यर्थियों की 1 अगस्त से 13 सितंबर तक काउंसिलिंग की गई थी।

इस दौरान 42 हजार शिक्षकों की कई कारणों से काउंसिलिंग नहीं हुई। जबकि 3 हजार से अधिक शिक्षक काउंसिलिंग में अनुपस्थित थे। 42 हजार में 10 हजार से अधिक शिक्षकों का बॉयोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो सका है। हालांकि, जिन अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं हुई है, उनको छठ के बाद फिर से मौका मिलेगा।

Related Articles