झारखंड में नौकरियां ही नौकरियां: जल्द ही इन विभागों में निकलेगी भर्तियां, 50 हजार पदों पर भर्तियां हैं पाइपलाइन में…
Jobs galore in Jharkhand: Soon there will be recruitment in these departments, recruitments for 50 thousand posts are in the pipeline...

Jharkhand Teacher Vacancy : झारखंड में शिक्षक भर्ती से जुड़ी एक बड़ी खबर है। शिक्षा मंत्री ने जल्द ही शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन बाहा बोंगा पर्व में शामिल होने के लिए सरायकेला पहुंचे थे। उन्होंने अपने संबोधन में जल्द शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के संकेत दिए हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 26 हजार शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की कवायद शुरू हम शुरू करने वाले हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि झारखंड में आदिम जनजाति भाषा के 10 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया भी पूरे झारंखड में जल्द शुरू की जाएगी।
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने बाहा बोंगा पर्व के मौके पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया।
आदिवासी समुदाय की आस्था से जुड़े 3 दिवसीय महापर्व बाहा बोंगा का आयोजन सरायकेला में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मौजूद थे। नायके बाबा प्रवीण सोरेन को सामाजिक रीति रिवाज से स्वागत कर उन्हें पूजन स्थल तक लाया।
उन्होंने जाहेरथान में साल वृक्ष के नीचे पारंपरिक रीति रिवाज से प्रकृति की पूजा अर्चना करके सुख, शांति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाना समाज का दायित्व है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने भी 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि पारा मेडिकल स्टाफ और डाक्टरों की भर्ती होगी। उन्होंने बुधवार को कहा था कि झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही बड़े पैमाने पर भर्तियां होगी।