धनबाद । जिले के बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, बेरोजगार युवाओं को बेहतर भविष्य प्रदान करने, गरीब बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने तथा उनको समाज में पहचान एवं मान सम्मान दिलाने के उद्देश्य से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा शनिवार, १७ दिसंबर २०२२ को, एक दिवसीय रोजगार सृजन मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीटा सिंह ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू – जीकेवाई) के अंतर्गत इस एक दिवसीय रोजगार सृजन मेला सह मोबिलाइजेशन कैंप का आयोजन १७ दिसंबर २०२२ को न्यू टाउन हॉल में दिन के ११ बजे से किया जाएगा।

माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...