महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए JMM की तेजस्वी यादव से मुलाकात, 12 सीटों की मांग पर होगी बात
JMM meets Tejashwi Yadav to discuss seat-sharing within the Grand Alliance; demand for 12 seats to be discussed

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच सीट शेयरिंग पर अहम बैठक होने जा रही है। झामुमो अध्यक्ष सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और महासचिव विनोद पांडेय को यह जिम्मेदारी सौंपी है। दोनों 6 अक्टूबर को पटना पहुंचकर राजद के तेजस्वी यादव से बातचीत करेंगे।
इससे पहले सितंबर में पटना में वोटर अधिकार रैली के दौरान हेमंत सोरेन और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुलाकात हुई थी, लेकिन उस समय सीट शेयरिंग पर कोई बातचीत नहीं हुई थी।
सीमावर्ती जिलों में चुनाव की तैयारी
इस बार झामुमो बिहार के सीमावर्ती जिलों में चुनाव लड़ने की योजना बना रहा है। पार्टी कम से कम 12 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, झामुमो महागठबंधन से इन 12 सीटों की मांग करेगा। पार्टी का तर्क है कि इन क्षेत्रों में उसका मजबूत जनाधार है और पहले भी पूर्व में झामुमो के विधायक इन जिलों से चुनाव जीत चुके हैं।
किन सीटों पर मांग होगी
झामुमो द्वारा बिहार में मांग की जाने वाली सीटों में तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई शामिल हैं।
पिछला चुनाव परिणाम
आपको याद दिला दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में झामुमो ने राजद को चुनाव लड़ने के लिए 7 सीटें दी थीं, जिसमें राजद को 4 सीटों पर जीत मिली थी।