JMM की चार जुलाई को होगी बड़ी बैठक, सुप्रीम शिबु सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी पदाधिकारी से लेंगे ग्राउंड रिपोर्ट

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा अभी से ही इलेक्शन मूड में आने लगी है। 4 जुलाई झारखंड मुक्ति मोर्चा की बड़ी बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता दिशोम गुरू शिबू सोरेन करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस दौरान मौजूद होंग। बैठक में केंद्रीय समिति सदस्यों, सभी जिलाध्यक्षों, सचिवों को बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक बैठक में संगठन विस्तार के साथ-साथ पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा होगी। दो सत्र में चलने वाली इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिलावार पार्टी की कमजोरी और मजबूती से अवगत होंगे। साथ ही ग्राउंड रिपोर्ट भी लेंगे।

वहीं पटना में नीतीश कुमार के आह्वान पर बुलाई संयुक्त विपक्ष की बैठक में आये विचार को भी केंद्रीय समिति के सामने सीएम हेमंत सोरेन रखेंगे। कार्यकर्ताओं को ये मैसेज दिया जायेगा कि चुनाव में अब एक साल ही बचा है, ऐसे में राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और पार्टी के जनाधार को मजबूत करें।

बैठक में पटना में विपक्षी महागठबंधन में हुई चर्चा के बारे में भी पार्टी स्तर पर बातचीत की जायेगी। विधानसभा चुनाव से पहले दरअसल पार्टी ग्राउंड रिपोर्ट लेना चाहती है। शासनकाल की उपलब्धियों का कितना फायदा पार्टी को हो सकता है, किन मुद्दों पर सरकार की आलोचना हो रही है, पार्टी के किन योजनाओं का जनता का सबसे ज्यादा लाभ हो रहाहै, पार्टी स्तर पर इसका फीडबैक भी लिया जायेगा।

Related Articles