झारखंड : लातेहार यौन शोषण मामले पर राजनीति गरमायी, भाजपा के आरोप पर झामुमो ने किया पलटवार
Jharkhand: Politics heats up over Latehar sexual abuse case, JMM hits back at BJP's allegations

रांची। झारखंड में स्कूली छात्रा के कथित यौन शोषण मामले में राजनीति गरमा गयी है। भाजपा की तरफ से सरकार के लॉ एंड आर्डर को लेकर उठे सवाल के बाद अब झामुमों ने भी पलटवार कियाहै। दरअसल लातेहार के एक स्कूल में छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप सामने आये है। इस घटना पर भाजपा काफी हमलावर है।
झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने प्रेस वार्ता करके भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि यह हेमंत सोरेन की सरकार है। उन्होंने कहा कि लैंड आफ लॉ की सरकार है। बता दें कि भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने लातेहार की शर्मान घटना पर अब तक कार्रवाई नहीं किये जाने पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया था. जिस पर झामुमो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
झामुमो ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां उत्तर प्रदेश की तरह यहां सिलेक्टिव कार्रवाई नहीं होती। लातेहार में स्कूली बच्ची के साथ हुई घटना में जो भी दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।झामुमो ने कहा कि भाजपा की इस घटना को लेकर नींद जरा देर से खुली है। यह घटना 5-6 दिन पुरानी है।
इससे पहले भाजपा की तरफ से की गयी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय साह ने मीडियाकर्मियों को एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया, जिसमें छात्राओं ने आरोप लगाये हैं कि स्कूल के एक फादर पिछले 2 वर्षों से यौन अपराध कर रहे हैं. वह भी एक से अधिक छात्राओं के साथ। इसके बावजूद अब तक पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया है, जो कानून की खुली अवहेलना है।