JMM सांसद महुआ माझी रांची रेफर, महाकुंभ से लौटते वक्त भीषण सड़क हादसे का हुई शिकार, हालत गंभीर, बेटा, बहू भी घायल

Mahua manjhi accident: झारखंड से एक बड़ीं खबर आ रही है। सांसद महुआ मांझी और उनका पूरा परिवार भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है। घटना झारखंड के लातेहार की बताई जा रही है, जहां सदर थाना क्षेत्र के होटबाग के NH 75 के खुशबू ढाबा के समीप एक खड़ी ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई।
घटना में झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी समेत उनके पुत्र, बहू और चालक घायल हो गए। घायलों में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी के अलावा उनके पुत्र सोमबीत माझी और बहू कृति श्रीवास्तव मांझी और ड्राइवर भूपेंद्र बास्की शामिल है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस अधीक्षक भी तत्काल अस्पताल पहुंचे। उससे पहले 108 एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती कराया गया।
राज्यसभा सांसद के पुत्र सोमबीत माझी के मुताबिक परिवार के सभी लोग महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे, इसी दौरान होटबाग के समीप नींद आने के कारण खड़ी ट्रक से टक्कर हो गई। जिसकी वजह से कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार चालक के बदले राज्यसभा सांसद का पुत्र ही गाड़ी चला रहा था।
डॉक्टर के मुताबिक महुआ माझी का दाहिना हाथ टूट गया है। इसके अलावा उनके नाक और चेस्ट में भी चोट लगी है। हादसे के वक्त गाड़ी में उनका बड़ा बेटा, बहू और ड्राइवर ही बैठे थे। बेटे को भी चोट आई है, हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं बताई जा रही है। फिलहाल रांची में डॉक्टरों की गहन निगरानी में सभी का इलाज चल रहा है।