झामुमो नेता मुश्किल में: पुलिस का ताबड़तोड़ चल रहा एक्शन, गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापे, तो अवैध ठिकानों की भी कुंडली पुलिस कर रही तलाश, जानिये मामला
JMM leaders in trouble: Police is taking vigorous action, conducting rapid raids for arrests, police is also searching for illegal hideouts, know the matter

JMM Leader: धनबाद के हिलटॉप आउटसोर्सिंग में झड़प व बाघमारा एसडीपी पर हमला मामले में पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने झामुमो नेता कारू यादव पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां उसकी गिरफ्तारी की कोशिश हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ उसके अवैध ठिकानों पर भी प्रशासन की टेढ़ी नजर है। मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी में धनबाद पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है। जब्त कोयला और अवैध अड्डा जेएमएम नेता कारू यादव का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारी मात्रा में डंप अवैध कोयला पाया गया है। वहीं पुलिस ने जेएमएम नेता के आशाकोठी स्थित जमीन की मापी के लिए सरकारी अमीन को बुलाया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस आशाकोठी और खरखरी में सर्च अभियान चला रही है। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी है। आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस व सीआइएसएफ ने फुलारीटांड़ आशा कोठी खटाल से दूसरे दिन रविवार को भी भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है।
बरोरा क्षेत्रीय नोडल अधिकारी सिक्युरिटी की देखरेख में जेसीबी व पांच हाइवा से दिनभर कोयला उठाव किया गया। लगभग आठ घंटे तक कोयला उठाव में 20 हाइवा से किया गया। बीसीसीएल प्रबंधन के अनुसार 200 टन कोयला जब्त कर केकेसी लिंक साइडिंग में जमा कराया गया। शनिवार को लगभग 100 टन कोयला जब्त किया गया था. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पुलिस शामिल थे।