Jio Independence Day Offer : जियो का ग्राहकों को मिलेगा खास आफर…15 दिन की सर्विस फ्री…ये सर्विस मिलेगी फ्री….डिटेल में देखें Offer…
रांची। JIO ग्राहकों के लिए इस स्वतंत्रता दिवस खास आफर है। स्वतंत्रता दिवस पर जियो मोबाइल और जियो फाइबर दोनों के लिए Independence Day Offer का ऐलान किया है। जियो फाइबर के ग्राहकों को जहां 15 दिन की फ्री सर्विस मिल रही है, तो वहीं जियो मोबाइल के ग्राहकों को 2999 रूपये एनुअल रिचार्ज पर 100 वैल्यू बैक मिल रही है।
Jio Fiber Independence Day Offer में यूजर्स को 15 दिनों तक फ्री में यूज करने का मौका मिलेगा। हालांकि ये प्लान सिर्फ नये ग्राहकों के लिए ही है। जियो ने स्वतंत्रता दिवस पर Har Ghar Tiranga Har Ghar Jio Fiber offer कंपनी ने पेश किया है। ये आफर उन सभी नये JIO Fiber ग्राहकों के लिए है, जो कंपनी के पोस्टपेड बोनान्जा प्लान 12 से 16 अगस्त के बीच लिया है। इस आफर में 15 दिन फ्री सर्विस मिलेगा। हालांकि 19 अगस्त तक जिसका कनेक्शन एक्टिव हो जायेगा, उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा।
जियो की लिस्ट में चार प्लान हैं, 499 रूपये, 599 रूपये, 799 रूपये और 899 रूपये का रिचार्ज। ग्राहक 6 महीने और 12 महीने दोनों तरह की साइकिल वाले प्लान को चूज कर सकत हैं।
जानिये क्या है किस प्लान में आफर
- 499 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसमें यूजर्स को Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, JioSaavn का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
- वहीं 599 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. इस प्लान में कस्टमर्स को Hotstar, Sony LIV, Zee5, Voot Select, Voot Kids, Sun NXT, Hoichoi, Discovery+, Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, Jio Saavn का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
- 799 रुपये के प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. यह प्लान Universal +, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Jio Cinema, ShemarooMe, JioSaavn सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
- वहीं 899 रुपये के प्लान में भी 100Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. इन दोनों प्लान में सिर्फ OTT सब्सक्रिप्शन का अंतर है. 899 रुपये में कंज्यूमर्स को 599 रुपये के प्लान में शामिल सभी OTT का सब्सक्रिप्शन मिलता है.