झारखंड : जीत का मार्जिन दोगुना होगा…हेमंत सोरेन का बड़ा दावा…जानिए क्या है इसके पीछे की रणनीति और कैसे बदलेंगे झारखंड के सियासी समीकरण”
Jharkhand: The margin of victory will double...Hemant Soren makes a big claim...Find out the strategy behind it and how it will change the political equations of Jharkhand.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम झारखंड मुक्ति मोर्चा की अहम बैठक हुई. इस बैठक में घाटशिला उपचुनाव को रणनीति तय की गयी. मुक्यमंत्री ने विधायकों और पदाधिकारियों को को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि घाटशिला उपचुनाव में जीत का मार्जिन दोगुना हासिल करने के लिए जोर-शोर से चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता जुटे.
बैठक में मंत्री और विधायक मौजूद रहें
इस बैठक में मंत्री और विधायक मौजूद रहें. झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि घाटशिला में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन शुक्रवार को नामांकन भरेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल रहने वाले हैं. वह नामांकन सभा को भी सम्बोधित करेंगे. पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की जमानत जब्त होने वाली है. भाजपा बीएस आयातित नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रही है. जबकि झामुमो जनता के विश्वास पर है. विधायक समीर मोहंती ने कहा कि हम सरकार के जनहित के कार्यों और दिवंगत रामदास सोरेन के योगदान के साथ जनता के बीच उतरेंगे. घाटशिला में विकास और विश्वास दोनों की लड़ाई है और जनता झामुमो के साथ है. मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने ,मतदाताओं को सक्रिय करने,मतदाता संपर्क बढ़ाने और विकास कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया.