झारखंड: बेटे ने पहले तो पिता को डंडे से पीटा फिर धारदार हथियार से ले ली जान, वजह जानकर आप भी रह जायेंगे दंग

Jharkhand: Son first beat his father with a stick and then killed him with a sharp weapon, you will be shocked to know the reason

गढ़वा। पहले पिता को लाठी डंडा से पीटा…फिर हथियार से हमला कर जान ले ली। कलियुगी बेटे की ये करतूत गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के जोगीखुरा गांव की है। यहां एक बेटे ने अपने पिता की न केवल लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की, बल्कि बाद में धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वारदात में मृतक का भतीजा भी शामिल पाया गया।

 

सुबह रंका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है मृतक सीताराम भुइयां (62) रविवार को टीमन बाजार में आयोजित एक ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता देखने गया था।

 

वहीं से लौटते समय उसने रास्ते में शराब पी थी। नशे की हालत में जब वह घर लौटा, तो पहले से नशे में धुत उसका मंझला बेटा रामप्रताप भुइयां और भतीजा ओमप्रकाश भुइयां उससे उलझ गए। ओमप्रकाश की बेटी पिछले कई दिनों से बीमार थी। अंधविश्वास के चलते रामप्रताप और ओमप्रकाश को शक हो गया था कि सीताराम और उसकी पत्नी ने मिलकर बच्ची पर “भूत-प्रेत” का असर डाला है।

 

इसी सोच के कारण दोनों ने पहले सौतेली मां को खोजा, लेकिन वह घर पर नहीं मिली। इसके बाद उनका गुस्सा सीताराम पर फूट पड़ा।थोड़ी-सी कहासुनी के बाद दोनों ने लाठी-डंडों से सीताराम पर हमला कर दिया। जब तक वह अधमरा नहीं हो गया, पिटाई जारी रही। इसके बाद उन्होंने तेज धारदार हथियार से उसके सिर और शरीर पर कई वार किए। बुरी तरह घायल सीताराम की मौके पर ही मौत हो गई।

 

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सोमवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मुख्य आरोपी रामप्रताप भुइयां और उसके चचेरे भाई ओमप्रकाश भुइयां को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related Articles