झारखंड का सियासी बवाल! मंत्री इरफान अंसारी का हॉट बयान—”BLO को बंधक बना लो!”, BJP बोली “लोकतंत्र पर हमला!
Jharkhand political turmoil! Minister Irfan Ansari's hot statement: "Take the BLO hostage!" BJP calls it an "attack on democracy!"

एसआईआर के लिए नियुक्त बीएलओ को बंधक बनाने के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कथित बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी सबके सामने कहते हैं कि यदि इलेक्शन कमीशन द्वारा नियुक्त किया गया बूथ लेवल ऑफिसर आपके पास जानकारी लेने आए तो उसे बंधक बना लो.
सुधांशु त्रिवेदी ने महागठबंधन के घटक दलों से सवाल किया है कि क्या ये डेमोक्रेसी को बंधक बनाने की निंदनीय कोशिश नहीं है. क्या आपके नेता खुलेआम ऐसा कदम उठाने की बात करेंगे जैसा कि इरफान अंसारी ने कहा. क्या संविधान खतरे में नहीं है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि देश ने फिर महसूस किया है कि जहां भी महागठबंधन सत्ता में है, वहां संविधान की भावना नजरअंदाज की जाती है.
मंत्री इरफान अंसारी ने बीएलओ को बंधक बनाने को कहा!
गौरतलब है कि मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह कथित तौर पर बीएलओ को बंधक बनाने की बात कहते नजर आते हैं. डॉ. अंसारी भीड़ से कहते हैं कि यदि एसआईआर के तहत कोई अधिकारी आपके पास कुछ पूछने या आपका नाम काटने आए तो उसको कमरे में बंद करके ताला लगा दो और चाबी रख लेना. मैं आकर दरवाजा खोलूंगा.
इससे पहले इरफान अंसारी ने कहा कि एसआईआर के बहाने आपका नाम मतदाता सूची से काट दिया जाएगा जिससे आपके बैंक खाते स्वत ही बंद हो जाएंगे. आपकी नागरिकता छीनकर आपको संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर दिया जाएगा. बिहार में 65 लाख मतदाताओं का नाम काट लिया गया जो महागठबंधन के वोटर थे. हमसे करीब 80 विधानसभा सीटें इसके जरिए छीन ली गईं.
डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में 22 लाख वैसे मतदाताओं का नाम जोड़ा गया जो भारतीय जनता पार्टी के वोटर हैं.
मंत्री इरफान अंसारी ने बयान पर सफाई दी है
इरफान अंसारी ने अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने मीडिया पर अपने बयान को तोड़-मरोड़कर गलत अर्थों में पेश करने का आरोप लगाया है. डॉ. अंसारी ने कहा कि मैंने केवल इतना कहा था कि हमारे क्षेत्र में कुछ फर्जी लोग नकली BLO बनकर गरीबों को डराने और पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे थे.ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नाम काटने या कोई अवैध कार्य करने आए, तो उसकी सूचना तुरंत हमें और प्रशासन को दें.
BLO हमारे सम्मानित पदाधिकारी हैं और निर्वाचन आयोग के अंग हैं—उनकी जगह कोई फर्जी व्यक्ति नहीं ले सकता. मैंने सिर्फ यह मांग की है कि चुनाव आयोग सही तरीके से प्रक्रिया चलाए ताकि किसी गरीब, वंचित या आम नागरिक का नाम गलत तरीके से न कटे.
SIR जैसे किसी भी प्रस्ताव का झारखंड में लागू होना करोड़ों लोगों को प्रभावित करेगा, इसलिए इस पर जनता की आवाज़ और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा अत्यंत आवश्यक है. मैं हमेशा लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हूं.


















