झारखंड की गैंगस्टर गर्ल : राहुल दुबे की गैंग में शामिल है गैगस्टर गर्ल, फायरिंग की प्लानिंग करने वाली लड़की गिरफ्तार, काफी हथियार भी मिले…

Jharkhand's Gangster Girl: The gangster girl, who was part of Rahul Dubey's gang and planned the firing incident, has been arrested. Several weapons were also recovered...

Jharkhand Gangster: झारखंड के गैंगस्टर राहुल दुबे गैंग को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने फायरिंग की साजिश को नाकाम करते हुए एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।



पुलिस ने खुलासा किया है कि इस गैंग में अब केवल पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी सक्रिय रूप से शामिल हो रही हैं। पुलिस ने गिरोह की एक महिला सदस्य समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार कर न केवल एक बड़ी वारदात को टाल दिया, बल्कि हथियारों के एक बड़े जखीरे का भी खुलासा किया है।

पुलिस के अनुसार, राहुल दुबे गैंग उरीमारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलियरी इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बना रहा था। इस साजिश का उद्देश्य कोलियरी प्रबंधन से रंगदारी वसूलना था।

रंगदारी की रकम नहीं मिलने से नाराज होकर गिरोह ने इलाके में फायरिंग कर भय का माहौल बनाने की तैयारी कर ली थी। लेकिन समय रहते पुलिस को इसकी भनक लग गई और पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।

जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को राहुल दुबे और उसके करीबी सहयोगी आशीष साव के निर्देश पर यह साजिश रची गई थी। योजना के तहत गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल से उरीमारी पहुंचे, जहां उन्होंने कोलियरी क्षेत्र की रेकी की। शाम ढलने के बाद फायरिंग करने की योजना थी, इसलिए सभी अपराधी जंगल की ओर जाकर इंतजार करने लगे थे।

इसी दौरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि उरीमारी ओपी क्षेत्र में राहुल दुबे गिरोह के सक्रिय सदस्य हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एसआईटी (विशेष जांच टीम) का गठन किया गया। इसके बाद एंटी क्राइम चेकिंग और छापामारी अभियान शुरू किया गया।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने रिलैक्स होटल के पास से गिरोह के सक्रिय सदस्य राजदीप साव को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस कार्बाइन, तीन जिंदा कारतूस, एक लोडेड देसी पिस्टल और दो जिंदा गोली बरामद की गईं। इतनी भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी से पुलिस को अंदेशा हुआ कि गिरोह किसी बड़ी हिंसक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान राजदीप साव ने खुलासा किया कि गिरोह की एक महिला सदस्य केरेडारी थाना क्षेत्र के हेंदेगीर गांव में हथियार छुपाकर रखे हुए है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल हेंदेगीर गांव में छापेमारी की। वहां पुलिस को देखकर एक युवती भागने लगी, जिसे मौके पर मौजूद महिला चौकीदार ने पकड़ लिया।

पूछताछ में युवती ने अपना नाम मुनिका कुमारी बताया। जब उसके घर की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश उड़ गए। आलमीरा से एक लोडेड देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली, एके-47 राइफल की पांच मैगजीन और एसएलआर राइफल की पांच मैगजीन बरामद की गईं। इतनी बड़ी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार और मैगजीन किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह साफ हो गया है कि राहुल दुबे गैंग अब अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए महिलाओं का भी इस्तेमाल कर रहा है, ताकि शक से बचा जा सके। इस खुलासे के बाद जिले में सक्रिय अन्य अपराधियों और गिरोहों पर भी पुलिस की नजर और सख्त हो गई है।

फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से न केवल एक बड़ी फायरिंग की घटना टली है, बल्कि इलाके में अपराध और रंगदारी के नेटवर्क को भी बड़ा झटका लगा है। आगे और गिरफ्तारियों की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

close