Jharkhand Budget 2024: वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट कल पेश किया जायेगा। वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट की तैयारी पूरी कर ली है। विभागवार समीक्षा के बाद मंत्रियों की सलाह पर कई योजनाओं में बजट का प्रावधान किया गया है। पिछली बार से इस इस बार का बजट लोक लुभावन होगा। 27 फरवरी को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव द्वारा इस सरकार का अंतिम बजट पेश करेंगे. हालांकि चंपई सोरेन सरकार का यह पहला बजट होगा। आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023–24 के लिए 1,16,418 करोड़ का बजेट पेश किया गया था। इस बार इसका स्वरूप और ज्यादा बड़ा होगा। एक लाख 50 हजार करोड़ का बजट हो सकता है।

चुनावी साल को देखते हुए युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए विशेष प्रावधान बजट में किये जा सकते हैं। वहीं आदिवासी वर्ग के लोगों के लिए भी बजट में खास प्रावधान किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक नये रोजगार का भी बजट में प्रावधान किया गया है। सरकार की तरफ से भी ये संकेत दिया गया है कि बजट राज्यहित और आमलोगों की हितों से जुड़ा होगा। दो दिन की छुट्टी के बाद बजट सत्र की सोमवार से फिर से शुरुआत हुई। हालांकि बजट का ये दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया।

विपक्षी पार्टियों की ओर से बजट सत्र बढ़ाने की मांग की गई है। विपक्ष ने कहा है कि यह बजट सत्र भले ही पांचवें विधानसभा का यह आखिरी सत्र हो, लेकिन राज्य में चंपई सोरेन सरकार पहला बजट है।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा चंपई सरकार सत्र बढ़ाने पर सहमति नहीं देती है तो बजट सत्र की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सत्र भले ही छोटा हो, लेकिन जनता के मुद्दे उठेंगे। जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।उन्होंने कहा कि क्यों मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा। पेपर लीक का मामला, जमीन घोटाला, पारा शिक्षक आदि मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...