Monsoon Update: इन जिलों में 11 अगस्त तक के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

रांची / राजधानी रांची में मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. वहीं, रांची मानसून का असर कम हो गया है. शहर में रात और सुबह के समय में रांची में थोड़ी ठंड का एहसास हो रहा है. साथ ही बीच-बीच में थोड़ी गर्मी भी महसूस हो रही है. बीते एक सप्ताह से राज्य के अलग- अलग जिले में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

रांची स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र ने 11 अगस्त तक के लिए राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 8 और 9 अगस्त को गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा में में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.



मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र से लेकर समीप के बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव से राज्य में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा मॉनसून का ट्रफ लाइन भी रांची से होकर गुजर रहा है. जिसके कारण राजधानी और आसपास के इलाकों में जबरजस्त बारिश के आसार है.

Related Articles
Next Story