Jharkhand : झारखंड के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके...3.9 मापी गई तीव्रता

Earthquake In Jharkhand झारखंड के कई जिलों और बिहार के भागलपुर में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, पाकुड़, दुमका, देवघर, साहिबगंज, रामपुर सहित आसपास के इलाकों में देर रात 12:40-12:41 के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप का केंद्र पाकुड़ रहा और उसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

भूकंप के झटकों ने गहरी नींद में सो रहे लोगों को झकझोर कर रख दिया। भूकंप के झटकों से डरे-सहमे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक लोग बाहर ही सुरक्षित स्थानों पर खड़े देखे गए। राहत की बात यह रही कि भूकंप का केवल एक झटका ही महसूस किया गया और उसकी तीव्रता कम रही। भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।


Related Articles
Next Story