मुझसे पूछा कि मैं आदिवासियों के लिए क्या करता हूँ? हिमंता ने भरी सभा में हेमंत सोरेन को दिया ये जवाब, बताया, क्या-क्या ..
Jharkhand News । झारखंड में चुनावी वाकयुद्ध जारी है। इस दौरान झारखंड में चुनाव के सह प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोल रहे हैं। खिजरी विधानसभा अन्तर्ग टाटीसिलवे में असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा शर्मा ने “परिवर्तन यात्रा” के तहत आयोजित ‘परिवर्तन सभा’ को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर हेमंत सोरेन रहे।
हिमंता ने कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री ने मुझसे पूछा कि मैं असम में आदिवासियों के लिए क्या करता हूँ? असम में किसी के घर से ₹300 करोड़ बरामद नहीं होते। हम असम में चाय जनजाति समुदाय को आरक्षण दे रहे हैं, 12 नए मेडिकल कॉलेज और स्कूल बना रहे हैं।
JMM ने सिर्फ़ वादाखिलाफी की है। झारखण्ड में सरकारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान आदिवासी युवाओं की मृत्यु के बाद, जनता अब JMM-Congress की सभाओं में नहीं जा रही है। भाजपा इन परिवारों को न्याय दिलाने का काम करेगी।
हिमंता ने कहा कि झारखंड के युवाओं को नेपाल ले जाकर परीक्षा के पेपर बांट दिये जाते हैं और फिर वे परीक्षा देने आते हैं। इस सरकार ने कहा था कि बालू मुफ्त में देंगे, लेकिन क्या किसी को बालू मुफ्त में मिला है? उन्होंने कहा कि संथाल में घुसपैठिये भर चुके हैं। हेमंत सोरेन कहते हैं कि घुसपैठिये नहीं हैं। एक बार झारखंड में भाजपा को आने दीजिए, ये लोग कानून के साथ धक्का देकर भगा दिये जायेंगे।
यह झारखंड आदिवासियों का है, घुसपैठियों का नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर मैं 5 लाख आवास देने का वादा करता हूं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उत्पाद सिपाही की दौड़ शुरू हुई, जिसमें 18 युवाओं की मौत हो गयी। जिन युवाओं का निधन हुआ है, उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी मिलनी चाहिए।
सरकार अपने बारे में दिनभर बोलती रहती है। मियां-बीबी एक-दूसरे के बारे में बातें करते हैं, जैसे कोई सिनेमा चल रहा हो—मैं हूं, तुम हो, एक-दूजे के लिए। अरे, आप लोग जो-जो वादे किये गये थे, उनके बारे में भी कुछ बोलें।